मदरलैण्ड/पटना
भोजपुर जगदीशपुर विधानसभा के विधायक राम बिशुन सिंह उर्फ़ लोहिया ने बताया कि जगदीशपुर प्रखंड के सभी पंचायत एवं गांवों में जल्द ही दौरा कर के समस्याओं का निवारण करूग। जगदीशपुर विधान सभा के सभी प्रखंड के छोटे-छोटे टोला, गाँवओं विश्लेषण कर लिया गया है।  सत्र के दौरान संबंधित विभाग क्लस्टर क्षेत्र में उपलब्ध संसाधन, विभागीय बजट के अलावा अतिरिक्त राशि का निर्धारण किया जाएगा। लोहिया ने कहा कि समस्याओं को देखने का नजरिया होता है, छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जा सकता है।
क्लस्टर बनाने का मूल मकसद है कि मूलभूत समस्याओं को दूर करना है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आदि शामिल है। इसके लिए सभी विभाग मिलकर ग्राम पंचायत की समस्याओं को दूर करेंगे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी की  कमी एवं विधायक फंड के कटौती के कारण गांवों के विकास पर सीधे असर पड़ने के साथ ही ग्रामीणों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री के अधिकारी की कमी से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनएचएम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पीएम आवास योजनाएं भी प्रभावित हो रही है ।
जगदीशपुर शहरों के विकास के साथ- साथ गाँव का विकास भी अति आवश्यक है । इसी की तर्ज़ पर सरकार गांवों के विकास को अपनी प्राथमिकताओं में गिनाती है, लेकिन बहुत से ग्राम पंचायतों को उन्हें अपने ही हाल पर ऐसे ही छोड़ दिया गया है । किसी भी गाँव में बिकास इसलिए नही हो पा रहा की मुख्यमंत्री द्रारा विधायक फंड के कटौती के करण से विकास असंभव है  मुख्यमंत्री के कमी से कई योजनायें प्रभावित हो रही है । जिससे गाँव के विकास पर सीधा असर पड़ रहा है । उन्होने राजद के छुट भैया नेताओं पर भी  तंज कसा और  कहा की पार्टी में रह कर पार्टी के खिलाफ बोलने वालो की लिस्ट तैयार हैं।
Previous articleजयंती पर याद किए गए अमर शहीद तिलकामांझी!
Next articleपंचायत भवन कुरेठा में किसान सभा- कार्ड बनाने का हुआ शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here