मदरलैण्ड/कटिहार
मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पंचायत भवन कुरेठा में किसान सभा- कार्ड बनाने का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि पंचायत के सभी लोग किसान सभा-कार्ड अवश्य रूप से बनावे ।इस कार्ड के बन जाने से किसान को काफी फायदा होगा। अपने पंचायत में ही इस कार्ड के माध्यम से फसल को बेच सकेंगे,अब किसानों को बिचौलियों के पास फसल बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, किसान सीधे पंचायत में ही किसान सभा- कार्ड से अपना फसल भी बेच सकेंगे। वहीं सहज वसुधा केंद्र कुरेठा के सुपरवाईजर छोटू कुमार गोस्वामी ने बताया कि पंचायत भवन कुरेठा में किसान सभा- कार्ड बनाने का शुभारंभ आज से हो गया हैं।पंचायत के लोग जितना जल्द से जल्द हो सके पंचायत भवन आकर किसान सभा-कार्ड बना लें। इन कार्ड से सभी किसानों को काफी फायदा होगा। कार्ड बन जाने से सभी फसल सरकारी दर पर पंचायत में ही बेच सकेंगे, पहले किसान बिचौलियों के पास काफी कम दामों में फसल बेचते थे।इस कार्ड के बन जाने से किसानों को फसल का उचित दाम मिल सकेगा। मौके पर दर्जनों किसान मौजूद थे।