मदरलैंड संवाददाता, द्वारका, नई दिल्ली,
प्रत्येक बर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सेवा भारती द्वारका जिला द्वारा सेवा बस्तियों की पांच कन्याओं का विवाह कराने का निश्चय किया गया। परन्तु कोरोना महामारी के कारण असमंजसता की स्थिति बनी रही । लेकिन सभी कार्यकर्ताओं ने दृढ निश्चय किया कि स्थिति चाहे कैसे भी रहे सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम अवश्य किया जायेगा। दूसरी तरफ समाज के प्रबुद्ध लोगों का भी आश्वासन मिल रहा था और इच्छुक परिवार भी अनुरोध कर रहे थे।
अत: परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पावन पर्व बसन्त पंचमी के शुभ मुहूर्त में पांच परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करने का निर्णय लिया गया। जिन परिवारों ने सम्पर्क किया था, उन्हें बताया गया कि रिस्ता वे स्वयं तय करेंगे तथा बर बधू विवाह के लिए सभी नियम कानून और शर्तों अनुसार वैध होने चाहिए इस प्रकार निम्नलिखित पांच युगल सम्पर्क में आये और बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में द्वारका जिला के विजय इन्क्लेव क्षेत्र के बारात घर में सेवा भारती और संघ के माननीय पदाधिकारियों, समाज के सम्मानित व्यक्तियों तथा बर बधू के अभिभावकों के सानिध्य में वैदिक धर्म की मान्यताओं के अनुसार उनके अभिभावकों द्वारा सम्पन्न कराया गया। कन्याओं को उपहार स्वरूप सभी आवश्यक सामान दिया गया जिसकी सूची संलग्न है बर बधू पक्ष को पहले ही सरकार द्वारा निर्धारित की गई संख्या में बारात लाने को कहा गया था। कोरोना महामारी के बचाव के लिए सभी निर्धारित निर्देशों का पालन किया गया ब्यवस्थित और अनुशासित वातावरण में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुद्ध और सात्विक भोजन की सुन्दर व्यवस्था की गई थी। कन्याओं के विछोह के गम एवं सुयोग्य जोड़ी मिलने पर नम और खुशी के महोल सभी कन्याओं की विदाई की रस्म पूरी होने के साथ ही यह पवित्र वैवाहिक कार्यक्रम बर कन्याओं को उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामनाओं और आशीर्वाद के साथ सम्पन्न हुआ।