नई दिल्ली । रूस के हमले से बेजार हो रहा यूक्रेन शहर सूमी से निकाले गए लगभग 600 भारतीय छात्रों के समूह को तीन उड़ानों के जरिये स्वदेश लाया जा रहा है। ये उड़ानें शुक्रवार सुबह भारत पहुंचेंगी। ये छात्र गुरुवार को पोलैंड पहुंचे थे। छात्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें लाने के लिए तीनों उड़ानें पोलैंड के शहर रेजजो से संचालित की जा रही हैं।
कार्यक्रम के मुताबिक वहां से पहली उड़ान गुरुवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजे निर्धारित थी। इस उड़ान से पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को लाया जा रहा है। दूसरी उड़ान रात 10.30 बजे निर्धारित थी और इससे चौथे और पांचवे वर्ष के छात्रों को लाया जा रहा है। तीसरी उड़ान रात 11.30 बजे निर्धारित थी और इसमें पांचवे और छठे वर्ष के छात्रों के साथ-साथ ऐसे छात्रों को लाया जा रहा है जिनके साथ उनके पालतू जानवर हैं या जो पहले वहां छूट गए थे।
मालूम हो कि सूमी से इन छात्रों को मंगलवार को बसों से नजदीकी शहर पोल्टावा लाया गया था। वहां से वे विशेष ट्रेन के जरिये पश्चिमी यूक्रेन के शहर लवीव पहुंचे थे। लवीव से उन्हें एक और विशेष ट्रेन के जरिये पोलैंड सीमा तक पहुंचाया गया।
यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 119 भारतीयों और 27 विदेशियों के लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान गुरुवार सुबह करीब 5.40 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसैनिक हवाई अड्डे पर उतरा। यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए वायुसेना की यह 17वीं उड़ान थी।

Previous articleमोदी- योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर टीचर सस्पेंड
Next article13 मार्च 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here