नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया को बुधवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोहिया को सैद्धांतिक राजनीति और बौद्धिक कौशल के लिए याद किया जाएगा। लोहिया का जन्म 1910 में आज ही के दिन हुआ था। लोहिया गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने वंचित समुदायों के राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए भी काम किया और कांग्रेस के तत्कालीन आधिपत्य के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम भी किया। उनका निधन 1967 में हुआ था। पीएम मोदी ने लोहिया को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, डॉ। राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें नमन। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम समेत अनेक ऐतिहासिक घटनाओं में अग्रणी भूमिका निभाई। सैद्धांतिक राजनीति और बौद्धिक कौशल के लिए उनका बेहद सम्मान किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लोहिया से जुड़े कुछ पत्राचार भी साझा किए। उन्होंने लिखा इतिहास के पन्नों की कुछ दिलचस्प बातें-डॉ। लोहिया का लॉर्ड लिनलिथगो को लिखा एक पत्र और डॉ। लोहिया के पिता तथा उनके बीच हुआ पत्राचार।

Previous articleकिसकी गलती से पाकिस्तान में जा गिरी ब्रह्मोस मिसाइल की जांच में हुआ खुलासा
Next articleकांग्रेस में अलग-थलग पड़े राहुल, माकन-सुरजेवाला जैसे करीबियों को ठिकाने लगाने में जुटा जी-23 समूह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here