इस्लामाबाद। नवाज़ शरीफ के भाई शहबाज शरीफ निर्विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए। इसी के साथ भुट्टो परिवार के बाद नवाज़ परिवार देश को दो पीएम देने वाला परिवार बन गया। इमरान खान की पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार किया। पाकिस्तान में नया प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए संसद का सत्र शुरू हुआ था। इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के बाद प्रधानमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज़ शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के 70 वर्षीय छोटे भाई भाई हैं। वे मुल्क के सबसे ज्यादा आबादी वाले और राजनीतिक रूप से अहम पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं। यह पहली बार है जब उनकी पार्टी पीएमएल-एन – खासकर इसके सुप्रीमो नवाज़ शरीफ – ने प्रधानमंत्री पद के लिए उनके नाम पर सहमति व्यक्त की है। पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरादरी ने संयुक्त विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज़ के नाम का प्रस्ताव रखा था।
तहरीक-ए इंसाफ के प्रधानमंत्री कैंडीडेट शाह महमूह कुरैशी ने प्रधानमंत्री के चयन के लिए वोटिंग का बहिष्कार किया था। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सभ सांसदों ने इस्तीफा देने का फैसला किया। इमरान खान ने कहा था कि वह “चोरों” के साथ सदन में नहीं बैठेंगे।