काठमांडू । नेपाल के सरकारी बिजली प्राधिकरण ने शनिवार को भारतीय कंपनियों से बारिश के मौसम में देश की जलविद्युत परियोजनाओं से उत्पन्न 200 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की बिक्री के लिए प्रस्ताव मांगा है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के प्रबंध निदेशक कुलमन गीसिंग ने कहा कि उपभोक्ता कंपनियां, विनियमित कंपनियां, वितरण कंपनियां, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) और भारत सरकार द्वारा जारी वैध व्यापार लाइसेंस रखने वाले व्यापारी इस बोली में भाग लेने के लिए पात्र हैं। गीसिंग ने कहा कि एनईए प्रतिस्पर्धा के जरिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को 364 मेगावाट में से 200 मेगावाट बिजली का निर्यात करना चाहती है। उन्होंने कहा शेष बिजली इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईएक्स) के जरिए बेची जाएगी। चयनित पात्र कंपनियों को निविदा प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक जुलाई से बिजली मुहैया कराई जाएगी।

Previous article4 में से 1 भारतीय मोटापे से ग्रस्त, हो रहा ओबेसिटी का शिकार : एनएफएचएस-5 रिपोर्ट
Next articleताइवान की सीमा में फिर घुसे 18 चीनी लड़ाकू विमान, बढ़ा तनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here