रायपुर। विश्व हिन्दु परिषद के सेवा विभाग की राष्ट्रीय बैठक आज से वीआईपी रोड स्थित रामस्वरूप निरंजनदास धर्मशाला में प्रारंभ हुई. इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता को विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने संबोधित किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रमेश मोदी तथा प्रांत सेवा प्रमुख श्री मनोज कोठारी उपस्थित थे.
विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने कहा कि 12 क्षेत्र और 44 प्रांत केंन्द्र के माध्यम से संस्कार और सशक्त हिंदू समाज बनाने के उद्देश्यों की पुण्य भावना से कार्य कर रहा है. देश विदेश के हिंदुओं से सतत संपर्क रखना, हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित करना और सहायता करना विहिप का मुख्य कार्य है. परिषद की साल में दो वार्षिक बैठकें दिसंबर और जून माह में होती हैं. उन्होंने सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश—विदेश में विश्व हिंदू परिषद कुल 5703 सेवा कार्य सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में देखें तो छात्रावास 84, विद्यालय 695, बालवाड़ी 200, अन्य शिक्षण केंद्र 743 संचालित किए जा रहे हैं.
विश्व हिन्दु परिषद स्वास्थ्य के क्षेत्र में अस्पताल 12, एंबुलेंस—डिस्पेंसरी 57, चिकित्सा शिविर 14 तथा अन्य गतिविधियां 1247 संचालित हो रही हैं. इसी प्रकार स्वावलंबन के क्षेत्र में विहिप ने सिलाई केन्द्र 127, कम्प्यूटर केंद्र 46, कौशल विकास 13, महिला स्वयं सहायता केन्द्र 88 तथा अन्य उपक्रम 491 चल रहे हैं. सामाजिक कायों के रूप में संस्कार शालाएं 341, बाल संस्कार केन्द्र 180, वृद्धाश्रम महिलाश्रम 15 तथा अन्य गतिविधियां 1325 संचालित की जा रही हैं.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री आलोक कुमार जी ने विशेष तौर उन इलाकों में चल रहे सेवा कार्यों का जिक्र किया जिनके संचालन के बाद नक्सलवाद और आतंकवाद लगभग खत्म हो गए जैसे कि काशी प्रांत का चंदोली जिला का सेवा कार्य, झारखण्ड के करंजो में ग्राम विकास केंद्र, असम के त्रिपुरा से लगा बीमाहासाओ में आनंद बाजार का संचालन प्रमुख है. उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिमी राज्यों में विहिप 84 छात्रावास, 695 विद्यालय संचालित कर रहा है जहां से संस्कारित होकर, विद्याध्ययन करके निकले युवा, देश सेवा के लिए समर्पित रहते हैं.
छत्तीसगढ़ में चल रहे सेवा केन्द्रों की जानकारी देते हुए विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में 12 संस्कार शालाएं, संस्कार केंद्रों की स्थापना विश्व हिंदू परिषद ने की है. इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय में डायग्नोस्टिक अस्पताल का संचालन करता है. इस सेवा का लाभ 50 हजार जरुरतमंद मरीजों को मिलता है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की जरूरतमंद महिलाओं को 20 पावर मशीनों के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाता है. इसके अलावा 7 से 14 उम्र के बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए कोचिंग तथा संस्कार केन्द्रों का संचालन किया जाता है. कोरोनाकाल में परिषद ने नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श तथा ऑक्सीजन उपकरणों की सेवाएं दी.
आलोक कुमार जी ने बताया कि हाल ही में राजधानी में गौ.रोटी सेवा केन्द्र की शुरूआत की गई है. एक रूपये में 25 रोटियां दी जाती हैं जो आवारा गायों की सेवा में दी जाती हैं. अब तक इसके 100 से ज्यादा सदस्य बन चुके हैं. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रमेश मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा तथा प्रांत मंत्री श्री विभूतिशरण पांडे जी उपस्थित थे.
/ ईएमएस / 18 जून 2022

 

Previous articleBy adopting CBE, India can become a software superpower in the history of software engineering, claims Indian born US based scientist
Next articleIs Indian middle class safe?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here