• ठकराहा प्रखंड के चार विद्यालयों में नियोजित शिक्षक हैं वित्तीय प्रभारी। 
मदरलैण्ड/बेतिया
राजकीयकृत मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक बने नियोजित शिक्षकों को विद्यालय का वित्तीय प्रभार नहीं मिलेगा। विद्यालय मे जिला संवर्ग के शिक्षक के नहीं रहने की स्थिति में वरीय नियोजित शिक्षक विद्यालय संचालन को अधिकृत होंगे। लेकिन उन्हें वित्तीय अधिकार नहीं होगा।”
ठकराहा प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दोहरी नीति का खुलासा।
बीईओ पास पत्र होने के बावजूद भी नियोजित शिक्षक हैं वित्तीय प्रभारी।
ठकराहा प्रखंड में शिक्षा विभाग की दोहरी नीति का उजागर हुआ है। विभागीय के आदेश के बाद भी नियोजित शिक्षकों के हाथ में  विद्यालयों का वित्तीय प्रभार है। गौरतलब है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरपटिया के वित्तीय प्रभारी अशोक राय हैं जोकि नियोजित शिक्षक है जबकि उसी विद्यालय में फरीदा यासमीन एक नियमित शिक्षिका हैं।प्रो. मध्य विद्यालय धूमनगर जहां की वित्तीय प्रभारी कुमारी दीपा के पास है जो एक नियोजित शिक्षिका है। प्रखंड का तीसरा विद्यालय मध्य विद्यालय हरपुर यहां के वित्तीय प्रभारी योगेंद्र यादव है यह भी एक नियोजित शिक्षक हैं जबकि उसी विद्यालय में स्नातक ग्रेड की शिक्षिका आशा शर्मा भी कार्यरत है। प्रखंड का चौथा विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौतन गुरवलिया मिश्रा टोला में वित्तीय प्रभारी मोतीलाल यादव जो एक नियोजित शिक्षक हैं जबकि विकास तिवारी स्नातक ग्रेड से शिक्षक है उसी विद्यालय में कार्यरत भी हैं। ठकराहा प्रखंड में ही भीखम प्रसाद एक नियमित शिक्षक है जिनके पास प्रखंड के तीन विद्यालयों का वित्तीय प्रभार है। जबकि और भी नियमित शिक्षक प्रखंड में कार्यरत हैं। जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं करने से प्रखंड में शिक्षा अधिकारियों के दोहरी नीति का खुलासा हुआ है जब इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि अगर किसी उत्क्रमित या मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षक वित्तीय प्रभार में है तो उनको वित्तीय प्रभार से हटाया जाएगा।
Previous articleआईसीडीएस द्वारा टीएचआर वितरण में धांधली।
Next article रा०उ०म०विद्यालय में गैर अभिभावक ने बच्चों की पिटाई ग्रामीणों में आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here