मदरलैण्ड/बेतिया
गौनाहा प्रखण्ड अन्तर्गरत शुक्रवार को गौनाहा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया टोला विशौली बेलवा बाजार में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर बच्चों के साथ मारपीट को लेकर छात्र अभिभावक व ग्रामीणों द्वारा गौनाहा मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया गया। 2 घंटे तक सड़क पूर्ण रूप से बाधित रहा ।
वही समाजसेवी सोनू सिंह, विक्रमा चौधरी,रानू मिश्रा गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा की पहल से सड़क जाम खत्म करते हुए आवागमन शुरू किया गया। विदित हो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया टोला बिसौली को उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है। जिसमें बच्चे आपस में झगड़ा किए थे। जिसको लेकर पकड़ी बिसौली निवासी मनीर मियां ने विद्यालय में घुसकर बच्चों की पीटाई कर दी । आक्रोशित अभिभावक सोनम देवी, सोनमती देवी, लालमुनी देवी, तारकेश्वर कुमार, अंगद कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर शिक्षक समय से विद्यालय आते तो ऐसी घटना नहीं होती। आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर पकड़ी बिसौली गांव में विद्यालय बन गया रहता तो 2 किलोमीटर से बच्चों को नहीं आना पड़ता। घटना के बारे में पीड़ित बच्चे सुजीत कुमार, अपर्णा कुमारी, चितरंजन कुमार बताते हैं कि विद्यालय में लगभग 9: 15 में हम लोग पहुंच गए थे। सातवीं कक्षा की छात्रा सुफिना के पिता मुनीर मियां के द्वारा हम सब की पिटाई की गई है। बच्चों को चिढ़ाने को लेकर विवाद हुआ था । इसी बात को लेकर वह अपने पिता को बुला कर लायी। पिता ने फिर बच्चों को मारना शुरू किया। करीब एक किलोमीटर दौड़ा दौड़ा के बच्चों को पीटा गया। विदित हो कि नीलम कुमारी नितम कुमारी, अनुष्का कुमारी की हालत काफी गंभीर बताथी जाती है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद भारती को विद्यालय में पहुंचने पर शिक्षकों की शिकायत अभिभावकों ने की। अभिभावकों का कहना था कि अगर समय से शिक्षक विद्यालय आगये होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन दे दिया गया है। निश्चित रूप से उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इधर बच्चों व शिक्षकों के द्वारा दिए गए आवेदन में कहना है कि पकड़ी बिसौली निवासी मनीर मिया के द्वारा विद्यालय में घुस कर बच्चों के साथ गाली गलौज मारपीट की गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।