मदरलैण्ड/बेगूसराय
प्रखंड क्षेत्र के दो युवाओं ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बिहार की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पायी है. इन दोनों युवाओं का चयन पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए हुआ है. दारोगा बनने पर इनके परिजनों में काफी खुशी है. वहीं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सफलता पर बधाई दिया है.
बताते चले कि बाड़ा पंचायत के वार्ड आठ स्थित मिर्जापुर गांव के राजेन्द्र दास एवं सुमित्रा देवी के पुत्र पप्पू कुमार का चयन दारोगा पद के लिए हुआ है.ग्रामीण विकास विभाग समस्तीपुर के सेवानिवृत्त अनुसेवक राजेन्द्र दास के छोटे पुत्र पप्पू कुमार की प्रारंभिक शिक्षा जय भारत कॉन्वेंट स्कूल मिर्जापुर में हुई. उसने रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त किया. तथा सरयुग कॉलेज मोहनपुर से इण्टर की पढ़ाई की, जबकि डीबीकेएन कॉलेज नरहन समस्तीपुर से स्नातक किया. पप्पू चार भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटा हैं, जिसमें राजेश कुमार दास, अशोक कुमार, महेश कुमार, बहन सरिता कुमारी व रीना कुमारी शामिल है. जो अपने छोटे भाई पप्पू के दारोगा बनने पर हर्ष व्यक्त की है.
वहीं दूसरी ओर खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव निवासी सुधीर कुमार ने भी बीपीएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण किया है.इनका भी चयन दारोगा पद के लिए किया गया है.परिजनों ने बताया कि दो भाइयों में सबसे बड़ा सुधीर कुमार बचपन से ही पढ़ने में तेज था.उसके पिता राम नरेश महतो पेशे से किसान हैं. मां रासो देवी गृहिणी हैं. सुधीर की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय मुसहरी में हुई. इन्होंने श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल से मैट्रिक पास की. एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल से इण्टर उत्तीर्ण किया. इसने डीबीकेएन कॉलेज नरहन से स्नातक की डिग्री हासिल की. सुधीर कुमार का चयन पूर्व में पंचायत सचिव पद पर हुआ था. इन युवाओं के दारोगा बनने पर क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावे अनेक शिक्षा प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. सुधीर दो भाई व दो बहन है, जिसमें राजू कुमार, बहन नीतू कुमारी व विभा कुमारी शामिल है. अपने भाई के दारोगा बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है.