स्वतंत्र सिंह भुल्लर मदरलैंड संवाददाता

 

दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू सेवा पखवाड़े के सातवें दिन दक्षिणी दिल्ली जिले में बदरपुर, तुगलकाबाद, कालकाजी, संगम विहार एवं देवली विधान सभा के विभिन्न प्रांतो के निवासियों का सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मिलन सम्मेलन ग्रैन्डड्रीम्स बैंक्वेट, मोदी मिल, ओखला में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 से 600 की संख्या में अलग-अलग समाज के लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न प्रांतो के लोकनृत्य कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया।
इसके बाद सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पिछले 8 वर्षो में राष्ट्रहित व जनहित में किए गए कार्यों व उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी।


पालम गॉंव डाकघर में प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाये गए 300 कन्याओं के खाते…
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज श्री रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के पालम गॉंव डाकघर में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटियों के उत्थान व सम्मान में बनाई गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कैम्प लगवाकर लगभग 300 कन्याओं का योजना में खाता खुलवा उन्हें पास बुक प्रदान की। इसके पश्चात बिधूड़ी योजना के लाभ के विषय में लोगों बताया। बिधूड़ी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेटियों के सम्मान व बेटी पैदा होने पर मॉं को परिवार द्वारा किसी भी प्रकार का अपमान ना झेलना पड़े व बेटी माता-पिता को बोझ ना लगे इसकी चिंता करते हुए बैंको को आदेश दिया की किसी भी बेटी की आयु 9 वर्ष की होने पर अभिभावकों द्वारा उसका खाता सुकन्या योजना में खोला जा सकता है जिसमें उनके द्वारा अपनी कमाई से एक हजार रूपये प्रति माह जमा कराना है, जब बेटी की आयु 18 से 21 वर्ष की होने पर अगर उसकी शादी करनी है तो 6.50 लाख रूपये शादी के लिए सरकार देगी, वह कर्ज नहीं होगा, बल्कि बेटी की शादी के लिए होगा, यदि बेटी पढ़ना चाहती है तो उसकी 18 वर्ष की आयु होने पर आधा पैसा 50 प्रतिशत राशि पढ़ाई के लिए भी निकाली जा सकती है। जिससे बेटी की पूरी जिम्मेदारी व उसके उज्जवल भविष्य की चिंता अब मोदी सरकार की हुई।
तुगलकाबाद गॉंव में जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु की गई जोहड़ों की सफाई….
सेवा पखवाड़े की इस कड़ी में जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए आज तुगलकाबाद गॉंव स्थित जोहड़ों/तालाबों की साफ-सफाई की गई और साथ ही जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व प्रदेश जल संरक्षण कार्यक्रम प्रमुख श्री विक्रम बिधूड़ी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

Previous articleसंगम विहार की घटना पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आक्रोश सभा का आयोजन
Next articleविहिंप द्वारा इस्लामिक कट्टरवाद के विरोध में ब्रिटिश दूतावास पर प्रदर्शन एवं ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here