बेंगलुरु । भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड गुरजंत सिंह ने कहा है कि आगामी विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के लिए वह अपने खेल में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं। गुरजंत ने कहा कि मैंने उन बातों पर ध्यान दिया है जिन पर मुझे सुधार करने है। मैं एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप में और बेहतर प्रदर्शन करने तैयार हूं। इसके लिए मैंने कई क्षेत्रों में सुधार भी किया है। इस फॉरवर्ड ने कहा कि उन्हें एफआईएच पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का अवसर मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विश्व कप में खेलना हर हॉकी खिलाड़ी का सपना होता है। मुझे उम्मीद है कि मुझे हमारे घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट खेलने का मौका दिया जाएगा। इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रयास कर रही है। इससे टीम का विश्व कप 2023 से पहले मनोबल बढ़ेगा।