•  क्रूड का भाव गिरावट के साथ 92.66 डॉलर प्रति बैरल

नई दिल्‍ली । वै‎श्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब एक डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव देखा जा रहा है। यूपी के नोएडा शहर में जहां पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नीचे आए हैं, वहीं लखनऊ में इसकी कीमतों में उछाल दिखा है। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को भी दिल्‍ली, मुंबई जैसे महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 36 पैसे सस्‍ता होकर 96.64 रुपए और डीजल 32 पैसे टूटकर 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 13 पैसे चढ़कर 96.57 और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.76 रुपए लीटर हो गया है।कच्चेत तेल में पिछले 24 घंटे में करीब एक डॉलर का बदलाव हुआ है। इस दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव गिरावट के साथ 92.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई सस्‍ता होकर 84.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.64 रुपए और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Previous articleखड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस की कमान, राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि
Next articleकुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने एक पाक आतंकी को ढेर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here