मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें मुंबई से सटे नालासोपारा स्थित क्रेडिट संस्थान की संपत्ति कुर्क की गई है। मुंबई समेत तीन शहरों में स्टॉक ब्रोकरों के यहां छापेमारी की गई है। पहली कार्रवाई नालासोपारा में श्री खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को.ऑप सोसाइटी की 3 करोड़ 51 लाख 09 हजार 524 रुपये की संपत्ति के विरुद्ध की गई। इस क्रेडिट संस्था ने अवैध तरीके से जमा स्वीकार किया और अवैध ऋणों का वितरण किया। ईडी को पैसे की हेराफेरी का शक है। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। दूसरी कार्रवाई ईडी ने मुंबई दिल्ली और चेन्नई में एक साथ की। सूचीबद्ध सिक्योरक्लाउड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड क्वांटम ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्रोफेसर फिन कैपिटल लिमिटेड इन कंपनियों के साथ यूनिटी ग्लोबल फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड और डेजर्ट रिवर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड स्टॉक ब्रोकर्स और वित्तीय सेवा कंपनियों से संबंधित 16 स्थानों पर छापे मारे गए। ईडी को शेयर बाजार में निवेश के जरिए कुछ नकद लेन-देन का संदेह है। उसी के बाद यह कार्रवाई की गई। इसके जरिए 1.04 करोड़ रुपये की नकदी सोना और हीरे के आभूषण जब्त किए गए। साथ ही एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी जब्त किए गए। साथ ही कुछ दस्तावेज और बिजली के सामान भी जब्त किए गए हैं।

Previous articleआस्था का महापर्व छठ…भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का समय आया है…
Next articleमैं पीएम मोदी का विरोधी नहीं मैं व्यक्ति विशेष पर नहीं नीतियों पर करता हूं राजनीति : खड़गे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here