जमुई ” पैसा लेकर रसीद काट दिया 50 से अधिक ट्रक खड़ा है बालू लोड करके अब ठेकेदार नहीं दे रहा है चलान , ठंढ़ में सैंकड़ों चालक उपचालक पड़े है 23/12/2022 से धाट पर खानें का भी पैसा नहीं बचा पूछ रहें है जाऐं तो कहां जाऐं ” 25 को ही बंद हो गया बालूधाटों पर चलान मिलना
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग के पास क्लस्टर संख्या 24 जलजोगा बालू धाट पर चलान मिलने के इंतजार में दर्जनों ट्रक के चालक – उपचालक पड़े है अपने – अपने ट्रक में बालू लोड करवाकर पूछ रहे है जाऐं तो कहां जाऐं
जानकारी देते हुऐ ट्रक चालकों ने बताया ठेकेदार के आदमी पैसा लेकर एक गाड़ी का 16 – 17 हजार रूपया बालू लोड करवा दिया ट्रक में अब चलान नहीं दे रहा बिना चलान के गाड़ी लेकर कैसे जाऐं , दुसरी तरफ गाड़ी मालिक कह रहा है की अगर चलान नहीं दे रहा है तो ट्रक अनलोड कर दो वहीं और पैसा वापस ले लो , ठेकेदार पैसा लौटा नहीं रहा है , हमलोगों के पास जो भी पैसा बचा था खत्म हो गया खानें का भी पैसा नहीं बचा है चार दिन से यहां पड़े है जाऐं तो कहां जाऐं
ट्रक चालक ने बताया ” 23/12/2022 को ही जलजोगा धाट पर गए थे बालू लोड करने के लिऐ 24/12/2022 को नंबर आया लोड करने का तो सभी गाड़ी में बालू लोड करवा दिया चलान काटने वाला और बोला सभी को चलान मिल जाऐगा जबरदस्ती पैसा लेकर गाड़ी लोड करवा दिया अब चलान नहीं दे रहा है हम लोग गरीब ट्रक चालक है कहां जाऐं ”
23/12/2022 को DO कटा है 24/12/2022 को ट्रक में बालू लोड किया गया है , बोला गया था 25/12/2022 को 12 बजे रात तक चलान कटेगा , लेकिन जब 24 तारीख को हमलोग बालू लोड कर निकले धाट से तो उसी तारीख को 9 बजे चलान मिलना बंद हो गया , बालू लोड ट्रक खड़ा है हमलोगों को चलान नहीं मिल रहा है रोज बोला जा रहा है आज देंगे कल देंगे , अब हमलोगों के साथ समस्या है कि बिना चलान के बालू लोड गाड़ी लेकर कैसे जाऐ , जो भी पैसा हमलोगों के पास था वो पैसा तो धाट वाला ले लिया अब हमलोगों के पास खाने तक का पैसा नहीं है इस ठंढ में गाड़ी के साथ पड़े है गाड़ी मालिक अलग गुस्सा हो रहा है हमलोगों पर ” ठेकेदार को हमलोग बोल रहे है जब चलान नहीं दे रहे है तो गाड़ी खाली करवा लीजिए ( बालू अनलोड करा लीजिए ) और हमलोगों से जो पैसा लिऐ लौटा दीजिए लेकिन ठेकेदार हमलोगों का न तो पैसा लौटा रहा है न ही चलान दे रहा है अब हमलोग जाऐं तो कहां जाऐ भूखे प्यासे ठंढ में पड़े है सुझ नहीं रहा क्या करें ” सहरसा सुपौल बालू लेकर जाना था चार दिन से बालू धाट पर पड़े है
मिथुन कुमार खान निरीक्षक ” 24 से 25 तारीख को इनलोगों ने गाड़ी लोड किया है ठीक है , इनलोगों को बोला गया है की चलान मिलेगा , अभी इनलोगों के पास चलान नहीं है ये लोग गाड़ी लेकर भागा भी नहीं है जबतक इनलोगों को चलान नहीं मिलता गाड़ी यहां से रिलीज नहीं होगी , पूरे मामले को देख रहे है हमलोग जो DO इनलोगों को मिला है वो लीगल है की धाट से इनलोगों ने बालू लोड किया है ट्रकों में , अगर इनका चलान नहीं आता है तो हमलोग आगे कारवाई करेंगे कुछ लोग कह रहे है 23 तारीख का भी DO ( रशीद ) है अभी हमलोग आवेदन लिखवा रहे है 50 से 60 की संख्या है ऐसी गाड़ियों का जिसपर बालू लोड है रसीद तो दिया गया है लेकिन चलान नहीं दिया गया है , अभी आवेदन लेते हुऐ सभी गाड़ियों को यहीं फ्रिज किया जा रहा है की गाड़ियों का आगे मूवमेंट नहीं हो बालू लेकर आगे न जा सके