मदरलैंड ब्यूरो कटिहार:-तुषार शांडिल्य
सांसद तारिक अनवर तथा विधायक निशा सिंह के संयुक्त प्रयास से आजमनगर स्टेशन में कुलिक एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनों के ठहराव होने से इस क्षेत्र के लोगों को कोलकाता हावड़ा सियालदह तथा रायगंज जाने के लिए सुविधा उपलब्ध होने से लोगों में हर्ष का माहौल है।
रेलवे अधिकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गाड़ी संख्या 13053 13054 राधिकापुर हावड़ा एक्सप्रेस तथा 13 145 13 146 कूलिक एक्सप्रेस ट्रेन का विधिवत ठहराव की घोषणा की गई। हलांकि रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक पक्षीय वार्ता की वजह से एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा काफी हंगामा किये जाने से कुछ देर के लिए अशांति उत्पन्न हुई।परंतु रेलवे अधिकारी प्रोटेक्शन फोर्स लोकल पुलिस फोर्स आदि द्वारा काफी रोकथाम के बाद स्थिति सामान्य हो पाया।
बाद में विधायक निशा सिंह द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को शांत कराया और अपनी बातें मंच में साझा किया।वहीं सांसद तारिक अनवर ने भी कार्यक्रम में उपस्थित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को समझाते बुझाते कहा कि संयुक्त प्रयास से इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया गया है।
जब कि पूर्व में चलाई जाने वाले दो ट्रेन को पुणः स्टॉपेज मिलने से आजमनगर क्षेत्र के व्यावसायिक वर्ग सहित अन्य लोगों को कोलकाता जाने की सुविधा उपलब्ध हो गई।मंच पर उपस्थित कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष माणिक मालाकार अंजलि कुमार दास,सनातन पोद्दार,निखिल भगत, तथा कांग्रेस के आफताब-कंचन मोहम्मद तौकीर आलम,आले रसूल आदि सहित कई नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित कर क्षेत्र के लोगों को होने वाले सुविधा के लिए जानकारी से अवगत कराया।