• एनडीए सरकार के लिए डॉ प्रेम को जीतना जरूरी: जेपी नड्डा
  • शहर के कई स्थानों पर फूल बरसाकर हुआ स्वागत

मदरलैंड वॉइस संवाददाता

गया जी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को गयाजी में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार के पक्ष में रोड शो कर जनता से वोट मांगा। इस दौरान पूरे शहर में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सड़कों पर “फिर कमल खिलाना है, प्रेम कुमार को जिताना है” के नारों से गूंज उठीं। विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेकर शहर में रोड शो की शुभ शुरुआत हुई।

रोड शो के दौरान रथ पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. अनिल जैन, बोधगया प्रत्याशी श्यामदेव पासवान,प्रवासी नेता सह सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, जिला अध्यक्ष विजय मांझी, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, अमरेंद्र सिंह, तथा स्वतंत्र निदेशक, आईसीएल शंभू केशरी उपस्थित रहे।

रोड शो में गयाजी की जनता ने फूलमालाओं और जयघोष के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह लोगों ने रथ पर पुष्पवर्षा की और “मोदी है तो मुमकिन है” के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

 

अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि गया की जनता ने 1990 से लगातार भाजपा को अपना स्नेह और समर्थन दिया है। डॉ. प्रेम कुमार

को लगातार विजयी बनाकर आपने विकास की एक मजबूत नींव रखी है।

उन्होंने लोगों से अपील किया कि एक बार फिर से एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि विकास की यह यात्रा और तेज गति से आगे बढ़े।

 

मौके पर राजू वर्णवाल, संजय सेठ, शंभू केशरी, सुनील सिन्हा, डब्लू सिंह, मुकेश शर्मा, कुंदन शरण, सोनी सिन्हा, ऋषि लोहनी, रौनक सेठ, प्रेम सागर, प्रभावती देवी, विकाश कुमार,पप्पू चंद्रवंशी निशांत कुमार, हरि यादव, सूरज राणा, गुंजन मिश्रा, धीरू जी, राजेश मस्तान, सोनू साह, राम पुकार सिंह, मनीष कुमार, मुन्ना पंडा, अमर नाथ धोकड़ी, मणिलाल बारीक, कमल बारीक, करुणा सिंह, रूबी कुशवाहा, अमर शेखर, सागर सचदेवा, देवानंद पासवान, कृष्ण कुमार साहू, शंभू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थितथे।

Previous articleकुलिक एक्सप्रेस ट्रेन को कटिहार सांसद तारिक अनवर,विधायक प्राणपुर निशा सिंह ने दिखाई हरी झंडी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here