गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन होगा। शहीद स्मारकों पर मंत्री, सांसद, विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि तथा शहीदो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। दिन मे 11.00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारम्भ करेंगे। इसके अन्तर्गत ‘चौरी-चौरा थीम सांग’ पर प्रस्तुति चौरी-चौरा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन भी होगा। मुख्यमंत्री का उद्बोधन तथा प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से आशीर्वचन दिया जाएगा।

शहीद स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर इसके सजीव प्रसारण

जनपदों के शहीद स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन के तहत सुबह से शाम तक क्या क्या किए जाने हैं इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह कैलेंडर द्वारा साल भर स्वतंत्रता संग्राम तथा देशभक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा। गोरखपुर में स्वतंत्रता संग्राम स्थलों-शहीद बन्धु सिंह स्मारक, गोरखपुर जेल, डोहरिया कला में भी चार फरवरी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। चौरी-चौरा में चार व पांच फरवरी को कार्यक्रम होंगे।

#Savegajraj

Previous articleहिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग वाली जनहित याचिका खारिज
Next articleसुप्रीम कोर्ट के वकील शांति भूषण के मकान में कब्जे की कोशिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here