संजीव सिंह चौहान,13 अक्टूबर 2019 नई दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते अपराधों को आप नेता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। संजय सिंह ने दिल्ली में बढ़ रहे अपराधों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के अधीन दिल्ली पुलिस अपराधों को रोकने में असफल है। दिल्ली में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है और बीजेपी सरकार सिर्फ जुमलेबाज़ी कर रही है। संजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मोदी सरकार दिल्ली में अपराध रोकने में फेल हो गई है।

संजय सिंह ने कहा की दिल्ली में पीएम की भतीजी के साथ स्नेचिंग की घटना घटी। यह काफी निंदनीय है की दिल्ली पुलिस क्राइम कम करने में नाकाम है। पहले भी जज के लूट की वारदात हुई। अपनी नाकामी छुपाने के लिए बीजेपी सरकार नए नए ड्रामे करती है।

इस मोके पर संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के कामो को भी गिनाया। उन्होंने कहा की आप सरकार की वजह से अपराधी पकडे जाते है क्योकि आप सरकार ने दिल्ली के कोने कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्ट्रीट लाइट लगवाई। पानी फ्री दिया,बिजली फ्री दी। दिल्ली सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कामो को बखूबी निभा रही है जबकि बीजेपी सिर्फ दिल्ली सरकार की आलोचना करने में लगी है। बीजेपी सरकार कुम्भकरण की नींद सो रही है। बीजेपी सरकार दिल्ली की जनता के साथ अन्याय कर रही है।

 

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी की बल्लभगढ़ में चुनावी जनसभा, विरोधी पार्टियों पर कसा शिकंजा
Next article6 दिवसीय चतुर्वेद स्वाहाकार महायज्ञ का हुआ भव्य समापन, उमड़ा जनसैला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here