प्रणति ने फोटोशूट की स‍िजल‍िंग हॉट पिक्चर सोशल मीडिया पर अपलोड की

मुंबई। प‍िछले कुछ द‍िनों से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन का टॉपलेस फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जैकलीन के इस स‍िजल‍िंग अवतार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अब एक्‍ट्रेस प्रणति राय प्रकाश का भी टॉपलेस मोनोक्रोम फोटशूट सामने आया है। प्रणति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ अक्‍सर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। प्रणति अपने इस फोटोशूट की स‍िजल‍िंग हॉट पिक्चर सोशल मीडिया पर अपलोड की है।
इंडियस नेक्स्ट टॉप मॉडल रह चुकी प्रणति राइ प्रकाश फिल्में और वेब सीरीज से अपनी एक्टिंग स्किल्स से क्रटिक्‍स की खूब तारीफें पा चुकी हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी अपनी एक टॉपलेस्स पिक्चर सोशल मीडिया

प्रणति “फैमिली ऑफ ठाकुर गंज”, “मनफोड़ गंज की बिन्नी”, “लव आज कल” जैसी फिल्मों और वेब शो में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस ने हाल ही में म्‍यूज‍िक की दुन‍िया में भी कदम रखा है। प्रणति का नया गाना “तेरा मुस्कुराना” रिलीज हो चुका है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी अपनी एक टॉपलेस्स पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की थी और दोनों एक्‍ट्रेसेस की ये फोटो काफी वायरल हो रही है। दोनों की ये फोटो ब्लैक एंड वाइट मोनोक्रोम स्‍टाइल में है। प्रणति राइ प्रकाश अपनी आने वाली ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘ब्लैकवुड्ज’ में पहेली बार नेगेटिव किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘पेंटहाउस’ और ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘कार्टेल’ की शूटिंग खत्‍म कर चुकी हैं।

#Savegajraj

Previous articleअक्षरा सिंह ने चलाईं आंखों से ‘गोलियां’
Next articleजेयू में दो दिवसीय वर्कशॉप आज से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here