ज्योतिरादित्य बोले, दिग्विजय के लिए जो कहा वो सब समझ गए
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि कानून को लेकर कहा कि यह किसानों के हित में है। यह कानून किसानों की प्रगति के द्वार खोलेगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को इंदौर विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्यसभा में दिग्विजय सिंह को जो कहना था, उन्होंने कह दिया। जो मैंने उनके लिए कहा था, वो सब समझ गए। क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर द्वारा किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी के लिए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी विषय में ज्ञान प्राप्त कर सोच समझकर ही बोलता है।
कोरोना के बाद इस आपदा ने देश के एक हिस्से को
उत्तराखंड की घटना में मारे गए लोगों को लेकर उन्होंने शोक जताया और कहा कि कोरोना के बाद इस आपदा ने देश के एक हिस्से को अपने चपेट में ले लिया है। केंद्र और प्रदेश से हर संभव मदद उत्तराखंड को दी जाएगी। इंदौर प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के घर मिलने पहुंचे।एमपीसीए की एजीएम ज्योतिरादित्य के पहुंचने से पहले ही शुरू हो गई। इंदौर में एमपीसीए की एजीएम ज्योतिरादित्य के पहुंचने से पहले ही शुरू हो गई।
गुलरेज अली ने सचिव संजीव राव से कहा कि
बैठक का समय 5:30 बजे था, लेकिन सिंधिया समय पर नहीं पहुंच पाए। ऐसे में गुलरेज अली ने सचिव संजीव राव से कहा कि बैठक का समय हो गया है, किसका इंतजार है। एजीएम शुरू कीजिए। बैठक के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीसीसीआइ और एमपीसीए की विभिन्ना स्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा टीमों को करीब 2.70 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी गई। महिला खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा संजय जगदाले, फारुख खान को माधवराव सिंधिया लाइफ टाइम अचीवमेंट और भगवान दास सुथार, सुबोध सक्सेना को सीटी सरवटे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
#Savegajraj