मेलबर्न। भारतीय सिखों के एक समूह ने कहा है कि भारत के कृषि कानूनों को लेकर ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के बीच बढ़ रहे मतभेद के बीच सिडनी में वतन के ही कुछ लोगों ने बेसबॉल बैट और हथौड़े से उन पर हमला कर दिया। सिडनी के हैरिस पार्क में रविवार रात अज्ञात लोगों के एक समूह ने बेसबॉल बैट, लाठियों और हथौड़े से एक वाहन पर हमला कर दिया।

पीड़ित के हवाले से बताया कि उन्होंने चारों तरफ से कार को घेर

चैनल ने एक पीड़ित के हवाले से बताया कि उन्होंने चारों तरफ से कार को घेर लिया। व्यक्ति ने कहा कि पगड़ी पहने होने के कारण उन्हें और उनके दोस्तों को निशाना बनाया गया। हालांकि, यह साबित नहीं हो सका है कि हमले का कारण क्या है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। एक कार से चार लोग बैट और हथौड़ा लेकर बाहर निकले। पीड़ित वहां से भागने लगे लेकिन उनका पीछा किया गया और फिर से उन पर हमला किया गया। हमले में कार को भी नुकसान हुआ।

मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और गुनहगा

चैनल के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और गुनहगार लोग वतन भेजे जा सकते हैं, क्योंकि प्रशासन सिडनी की सड़कों पर भारतीय समूहों के बीच झगड़े को रोकना चाहती है। चैनल ने बताया कि पुलिस ने समुदाय के नेताओं से बात कर उन्हें संयम बरतने को कहा है और इस हमले के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है कि क्या राजनीतिक मतभेद और नस्लीय नफरत के कारण यह घटना हुई। संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है।

#Savegajraj

Previous articleविश्व चैंपियन सिंधू, श्रीकांत ,साई प्रणीत और जयराम स्विस ओपन के क्वाटर्रफाइनल में पहुंचे
Next articleयूजीलैंड में भूकंप के चार झटकों के बाद समुद्र में उठीं ऊंची लहरें, सुनामी के डर से घर छोड़कर भागे लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here