नरेंद्र भंडारी (प्रबंध संपादक ),5 दिसम्बर 2019,नई दिल्ली – दिल्ली के जंतर मंतर पर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने 6 एअरपोर्ट का सरकार का द्वारा निजीकरण करने को लेकर विशाल धरना किया। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का कहना है की वह एयरपोर्ट का निजीकरण नहीं होने देंगे। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के इस धरने को भारतीय मजदूर संघ का साथ मिला।
इस विशाल धरने में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया। लोगो ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपने हाथो में प्लेकार्ड लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। वहां मौजूद लोगो ने निजीकरण की आड़ में देश गया भाड़ में ,निजीकरण हटाएंगे देश को बचाएंगे जैसे नारे लगाए। भारतीय मज़दूर संघ के नेता गिरीश आर्य ने बातचीत में कहा की भारतीय मजदूर संघ एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के इस धरने का समर्थन करती है। हम देश हित में एयरपोर्ट का निजीकरण नहीं होने देंगे। हम एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर जान आंदोलन करेंगे।
जॉइंट फोरम यूनियन एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के जनरल सेकेट्री रुद्रप्पा जी ने बातचीत में बताया की एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर धरना कर रही है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सभी एयरपोर्ट का भव्यकरण अपने फंड से कराया है। पब्लिक सेक्टर के कर्मचारी काम नहीं करते ऐसा कहना गलत है।