तीन फिल्में हैं आने वाली है वाणी की

मुंबई। अभिनेत्री वाणी कपूर चाहती हैं कि जब भी उनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हों, वे खुद को हर बार नए अवतार में पेश करें। वाणी कपूर की अभी तीन फिल्में आने वाली है। वाणी ‘शमशेरा’ में रणवीर कपूर के साथ, ‘बेल-बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह ऐसी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती हैं जो हमेशा एक जैसे रोल या एक जैसे लुक में स्क्रीन पर नजर आएं। उन्होंने आगे कहा, “मैं जितना संभव हो अभिनय की दुनिया में डुबकी लगाकर खुद में नई-नई चीजें खोजना चाहती हूं।

ऐसी फिल्में लेने की कोशिश करती हूं जो मुझे कुछ

मैं हमेशा ऐसी फिल्में लेने की कोशिश करती हूं जो मुझे कुछ रोचक करने और स्क्रीन पर अपनी पहचान छोड़ने में मदद करे। मैं साल 2021 को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”वाणी ने कहा, “एक अभिनेत्री के तौर पर मैं हर तरह के रोल में हाथ आजमाना चाहती हूं और मैं खुशनसीब हूं कि इस साल मेरे पास ऐसी फिल्में हैं, जो बड़े पैमाने पर लोगों का मनोरंजन करेंगी और मुझे अलग-अलग अंदाज में दिखाएंगी। मैं अपने करियर में हर तरह की शैली की फिल्मों में अभिनय करना चाहती हूं और जब भी संभव हो रिस्क लेना चाहती हूं।

#Savegajraj

Previous articleकोरोना वैक्सीन के इंजेक्शन से लगाता हैं डर, आ रही है कोरोना की टैबलेट
Next articleअजय देवगन और कुमार मंगत ने खरीदे ‘दृश्यम-2’ के राइट्स, जल्द शुरू होगा बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here