स्कूलों को निर्देश जारी किए, प्रश्न बैंक के आधार पर बच्चों को मुख्य परीक्षा
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल और स्कूली शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से सभी निजी और सरकारी स्कूलों को प्रश्न बैंक भेज दिए है। साथ ही स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि प्रश्न बैंक के आधार पर बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करवाए।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लम्बे समय से स्कूलें बंद रही है और बच्चों को आनलाइन पढ़ाई कराई गई है। अधिकांश स्कूलों में बच्चों का कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है, वहीं कल से स्कूलों में छहमाही परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कम समय में बच्चों को मुख्य परीक्षा की अच्छी से तैयारी कराई जाए।
प्रश्न बैंक की जानकारी
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल और स्कूली शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को प्रश्न बैंक भेजे हैं। इनमें 10 वीं-12वीं के अलावा अन्य कक्षाओं के प्रश्न पत्र कैसे होंगे, किस पैटर्न पर बच्चों को सवालों का जवाब देना है, सहित सभी जानकारी इसमें दी गई है। स्कूलों को यह भी कहा गया है कि प्रश्न बैंक के आधार पर ही बच्चो को आनलाइन या मैन्युअल मुख्य परीक्षा की तैयारी करवाई जाए।
#Savegajraj