नई दिल्ली। विशिष्ट रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को खुलने के पहले दिन शुक्रवार को 1.29 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के 760 करोड़ रुपए के सार्वजनिक निर्गम को अभिदान के लिए खुलने के पहले ही दिन बाजार में पेश किये गए 97 लाख 1 हजार 809 शेयरों के मुकाबले 1.25 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो गईं। आईपीओ में गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 9 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 2.58 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ।
#Savegajraj