नई दिल्ली। पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक साल बाद फिर रिंग में उतरेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण विजेंदर पिछले एक साल से किसी भी मुकाबले में नहीं उतरे हैं। विजेंदर का मुकाबला किससे होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। उनके प्रतिद्वंद्वी की घोषणा जल्द की होने की संभावना है। यह मुकाबला भारत में होगा हालांकि वह कहां होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। विजेंदर के प्रमोटर्स आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशन ने कहा, ‘प्रमोटर्स उनके प्रतिद्वंद्वी, तिथि और स्थान को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं हालांकि वह पेशेवर मुक्केबाजी में 12-0 (आठ नाकआउट जीत) के अपने अजेय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अगले माह में निश्चित तौर पर रिंग में उतरेंगे।’ इसमें कहा गया है, ‘इस मुकाबले के साथ युवा और प्रतिभाशाली मुक्केबाजों के भी आपस में मुकाबले होंगे।’ विजेंदर अभी डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं। उन्होंने नवंबर 2019 में अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था। यह विजेंदर का भारत में पांचवां मुकाबला होगा। इससे पहले वह नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में रिंग में उतरे हैं। वह पिछले एक महीने से मुकाबले के लिए कड़ा अभ्यास भी कर रहे हैं। विजेंदर ने कहा, ‘मैं रिंग में लौटने के लिये वास्तव में उत्साहित हूं और मुकाबले के लिए अपने को फिट रखने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

#Savegajraj

Previous articleलोगों का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है: आदेश गुप्ता
Next articleप्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने दिया ‘बूथ जीता-चुनाव जीता’ का गुरु मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here