नई दिल्ली। जानीमानी कंपनी ऐप्पल मार्च महीने अपने कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने वाली है। अब कंपनी अब इसके थर्ड जेनरेशन प्रोडक्ट यानी ऐप्पल एयरपॉड्स 3 को लेकर आ रही है। माना जा रहा है कि आगामी 23 मार्च को ऐप्पल लांच इवेंट 2021 में ऐप्पल एयरपॉड्स 3 को लॉन्च कर दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ऐप्पल एयरपॉड्स 3 की इमेज लीक हो गई है, जिसमें ऐपल के इस अपकमिंग धांसू प्रोडक्ट के लुक और डिजाइन के साथ ही संभावित खूबियों की भी झलक दिख गई है। खबरें तो ये भी आ रही हैं कि आने वाले समय में नेक्स्ट जेनरेशन एयरपोडस प्रो को भी नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
ऐपल ने अपकमिंग एयरपॉड्स 3 में रीप्लेसेबल इयर टीप्स दिया है, जो कि एयरपॉड्स प्रो में देखने को मिलते हैं। इन सबके साथ ही इसे बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए फीचर्स दे सकती है। उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि एयरपॉड्स 3में एक्टीव नोइस कनेक्शन भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, यहां ये भी जानना जरूरी है कि अगर इस डिवाइस को एएनसी के साथ पेश किया जाएगा तो इसकी कीमत बढ़ सकती है, जो कि कंपनी बिल्कुल नहीं चाहेगी। आपको बता दूं कि आगामी ऐपल लॉन्च इवेंट में ऐपल के नई नेक्स्ट जेनरेशन प्रोडक्ट्स से पर्दा उठने वाला है, जिनमें ऐयरटैग और आईपाड के नए मॉडल्स शामिल हैं। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि ऐपल कौन-कौन से नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है।
बता दें कि ऐप्पल एयरपोडस 3 जहां मिड रेंज ईयरबड्स है, वहीं एयरपोडस प्रो प्रीमियम ईयरबड्स है। ऐपल एयरपॉड्स की भारत समेत दुनियाभर में बंपर बिक्री होती है और समय के साथ कंपनी इसे बेहतर रुप में पेश करती आई है। ऐप्पल एयरपॉड्स 3 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन एयरपॉड्स प्रो से इंस्पायर है और इसमें स्टेम के साइज को छोटा कर दिया .गया है, जिससे यह और ज्यादा आकर्षक हो गया है।

#Savegajraj

Previous articleबस और ऑटो में अश्लील गाना बजाया तो परमिट होगा रद्द
Next articleशेयर बाजार की तेज शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here