भुवनेश्वर। इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया (एएमएनएस इंडिया) ने ओड़ीशा सरकार के साथ राज्य में सालाना 1.20 करोड़ टन इस्पात उत्पादन क्षमता का संयंत्र लगाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और उद्यमी लक्ष्मी एन मित्तल उपस्थित थे। यह समारोह लोकसेवा भवन में आयोजित किया गया। आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनियों में से एक है। इसमें एलएन मित्तल समूह की वित्तीय ताकत और जापान की कंपनी निप्पन स्टील की इस्पात क्षेत्र की प्राद्योगिकी की ताकत शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में मित्तल ने मुख्यमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की और अपनी कंपनी आर्सेलरमित्तल की राज्य में लगने वाली परियोजना के बारे में चर्चा की। इससे पहले मित्तल ने दिल्ली में केन्द्रीय इस्पात मंत्री धमेनद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी। पटनायक ने इस अवसर पर कहा कि ओडिशा अपनी उद्योग अनुकूल नीतियों के कारण देश में सबसे आकर्षक निवेश स्थल बनकर उभरा है। वहीं मित्तल ने कहा कि वह ओडिशा सरकार के साथ भगीदारी को लेकर प्रसन्न हैं। उनकी कंपनी ओडिशा के केन्द्रपाड़ा में एकीकृत इस्पात परिसर की स्थापना करेगी।

#Savegajraj

Previous articleविप्रो 10500 करोड़ में खरीदेगी ब्रिटेन की कैप्को
Next articleइंडियन बैंक ने तीन एनपीए खातों को धोखाधड़ी वाला बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here