मेलबर्न। अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका को आगामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए ड्रॉ के एक ही हाफ में शामिल किया गया है। सेरेना का पहले दौर में सामना जर्मनी की लौरा एस से होगा। वहीं अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की ओसाका पहले दौर में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा से खेलेगी। इस हाफ में एंजेलिक कर्बर, गार्बाइन मुगुरूजा, वीनस विलियम्स और बियांका आंद्रिस्कू भी हैं।

शीर्ष हाफ में है जिसमें नंबर वन रैंकिंग वाली

गत चैम्पियन सोफिया केनिन शीर्ष हाफ में है जिसमें नंबर वन रैंकिंग वाली एशले बार्टी भी है। दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में फिर हो सकती है। पिछली बार केनिन ने सेमीफाइनल में बार्टी को हराया था। वहीं नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच का पहले दौर में सामना जेरोम चार्टी से होगा। उनके हाफ में तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टान वावरिंका, मिलोस राओनिच और अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी हैं। पुरुष वर्ग में स्पेन के रफेल नडाल का पहले दौर में सामना लास्लो जेरे से होगा। वह क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टीफानोस सिटसिपास से भिड़ सकते हैं।

#Savegajraj

Previous articleघरेलू क्रिकेट पर ध्यान देंगे बैंटन
Next articleस्ट्राइकर डुंगडुंग की नजरें एशिया कप के लिए जगह बनाने पर लगीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here