अयोध्या मामले में आज सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि मैंने नोटिस किया है कि सुनवाई के दौरान बेंच के सारे प्रश्न मुस्लिम पक्ष से ही पूछे जा रहे हैं। हिंदू पक्ष से कोई सवाल नहीं किया गया। रामलला के वकील सीएस वैद्यनाथन ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, ये ग़लत, बेबुनियाद बात है। इस पर धवन ने कहा कि, मैं कोई बेबुनियाद बात नहीं कह रहा हूं। मेरी ज़िम्मेदारी बनती है कि मैं बेंच के सभी सवालों के जवाब दूं पर सभी प्रश्न मुस्लिम पक्ष से ही क्यों पूछे रहे हैं?

पूरा कब्ज़ा आपका कैसे?
विवादित इमारत पर हमेशा से मुस्लिम समुदाय का कब्ज़ा बता रहे राजीव धवन से शीर्ष अदालत ने सवाल किया कि, जब बाहरी हिस्से में हिंदू राम चबूतरा, सीता रसोई बना कर पूजा किया करते थे, फिर पूरा कब्ज़ा आपका कैसे हुआ? इस पर राजीव धवन ने कहा कि सारे सवाल हमसे पूछे जा रहे हैं और दूसरे पक्ष से अदालत सवाल नहीं करती। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह टिप्पणी अवांछित है।

मुस्लिम पक्ष के वकील ने जताया विरोध
इस बीच पूजा के अधिकार की अर्ज़ी देने वाले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को आगे बैठा देख मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि, ये जगह वकीलों की है और यहां किसी और को बैठने का अधिकार नहीं है। बता दें कि अपने मामले की स्वयं पैरवी करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी आगे बैठते रहे हैं।

Previous articleराजद की चुनावी सभा में कार्यकर्ताओं का हंगामा, एक दूसरे पर जमकर फैंकी कुर्सियां..
Next articleजम्मू कश्मीर : लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here