नई ‎दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर निर्णय और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा बाजार भागीदारों की नजरें इस बात पर भी रहेगी कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक बांड प्राप्ति में उतार-चढ़ाव को लेकर क्या रुख अपनाता है। अमेरिका में बांड पर प्राप्ति बढ़ने से वैश्विक स्तर पर बाजारों में करेक्शन आया है। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में बेरोजगारी दर के आंकड़े घटने तथा प्रोत्साहन पैकेज पर हस्ताक्षर के बाद बाजारों को कुछ समर्थन मिला है, लेकिन बांड पर प्राप्ति बढ़ने का दबाव बाजारों पर अधिक रहा। गुरुवार को महाशिवरात्रि पर बाजार में अवकाश था। बाजार सबसे पहले औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े 15 मार्च को आने हैं। इसके अलावा कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों तथा खबरों पर भी बाजार भागीदारों की नजर रहेगी।
‎विश्लेषकों के मुता‎बिक वैश्विक मोर्चे पर बाजार की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय तथा बांड प्राप्ति में उतार-चढ़ाव को लेकर उसके रुख पर रहेगी। बाजार की निगाह 16 और 17 मार्च को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार की दिशा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के निवेश के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों से भी तय होगी। बांड पर प्राप्ति तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होगी। निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।

#Savegajraj

Previous articleनिजीकरण के विरोध में बैंकों में रहेगी हड़ताल
Next articleआईएसएल के सफल आयोजन से उत्साहित हैं एफएसडीएल अध्यक्ष नीता अंबानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here