पार्टी जिसे सपोर्ट करे उसे साथ संबंधित पंचायत या वार्ड के नेता और कार्यकर्ता अपना समर्थन दें

पटना। बिहार में होने वाला पंचायती राज चुनाव पार्टी स्तर पर भले ही न हो, लेकिन इसमें अपना दबदबा अधिक हो इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं। बिहार की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली पार्टी राजद इस बारे में औपचारिक तौर पर निर्देश भी जारी करने जा रही है कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशी बनते समय पार्टी के कैडर आपस में न भिड़ें। पार्टी जिसे सपोर्ट करे उसका साथ संबंधित पंचायत या वार्ड के नेता और कार्यकर्ता अपना समर्थन दें, ताकि पार्टी की पंचायती राज संस्‍थाओं पर भी मजबूत पकड़ रहे।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजद अपनी बूथ कमेटियों को पुनर्गठित करने जा रहा है। राजद का दावा है कि पिछले पंचायत चुनाव में अधिकतर पंचायती राज संस्थाओं पर राजद का कब्जा रहा है। गौरतलब है कि राजद इसके लिये पंचायती राज प्रकोष्ठ को एक बार फिर से पुनर्गठित करने जा रहा है। इस संदर्भ में पार्टी जल्दी ही ऑफिसियल घोषणा भी करेगी। जानकारों के मुताबिक पंचायत चुनाव में राजद के कार्यकर्ताओं का सीधा मुकाबला भाजपा की विचारधारा मानने वाले प्रत्याशियों से होगा। दरअसल, ये दोनों ही पार्टियां ऐसी हैं जिनके कैडर का विस्तार पूरे प्रदेश में है। राजद के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि बेशक पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होंगे, लेकिन राजद की रणनीति होगी कि अधिक से अधिक पंचायती राज संस्थाओं पर पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव जीते।

#Savegajraj

Previous articleक्लास में डांटा तो छात्र ने स्कूल से बाहर निकलते ही शिक्षक को मारी गोली
Next articleनालंदा में डॉक्टर के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here