मुंबई। दुनिया की प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। इसका भाव 52640 डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले बिटक्वाइन की एक यूनिट की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गई थी। करीब साल भर पहले इसकी एक यूनिट की कीमत 10 हजार डॉलर थी। इस महीने बिटक्वाइन की कीमत में 58 फीसदी उछाल आया है। हालांकि बिटक्वाइन में बड़ी उछाल के बीच कुछ विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यह उछाल अनिश्चित हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्‍ला समेत कई कंपनियों ने बिटक्वाइन को डिजिटल करेंसी के तौर पर मंजूरी दे दी है। टेस्ला के अलावा दिग्गज इंश्योरंस कंपनी मास-म्यूचुअल, ऐसेट मैनेजर गैलेक्सी डिजिटल होल्डिंग, ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी की पेमेंट कंपनी स्क्वॉयर ने भी बिटक्वाइन में बड़ा निवेश किया है, जिसके कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं।

#Savegajraj

Previous articleकार्गो टर्मिनल की स्थापना से तेजी हो रही माल की आवक
Next articleअर्जुन तेंडुलकर ने मुंबई इंडियंस का आभार जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here