राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की राष्ट्रीय टीम में जहां डॉ मोहन भागवत पहले की ही तरह सरसंघचालक हैं. वहीं दत्तात्रेय होसबले सरकार्यवाह और सह सरकार्यवाह के तौर पर डॉ मनमोहन वैद्य, कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार और राम दत्त चक्रधर हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता राम माधव को शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया. राम माधव अभी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम कर रहे हैं. इससे पहले शनिवार को ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम का ऐलान किया.
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की राष्ट्रीय टीम में जहां डॉ मोहन भागवत पहले की ही तरह सरसंघचालक हैं. वहीं दत्तात्रेय होसबले सरकार्यवाह और सह सरकार्यवाह के तौर पर डॉ मनमोहन वैद्य, कृष्ण गोपाल, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार और राम दत्त चक्रधर हैं. वहीं सुरेश सोनी और भागय्या सह सरकार्यवाह से हट गए हैं.
सरकार्यवाह निर्वाचित होने के साथ ही दत्तात्रेय होसबले संघ में नंबर दो पद पर आसीन होने वाले दूसरे कन्नड़ भाषी हो गए हैं. वो संघ में 1968 में शामिल हुए थ और फिर 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए थे.
वहीं संपर्क प्रमुख के तौर पर रामलाल और सह संप्रर्क प्रमुख के तौर पर रमेश पप्पा और सुनील देशपांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा प्रचार प्रमुख के तौर पर सुनील अंबेकर और सह प्रचार प्रमुख के तौर पर नरेंद्र ठाकुर और आलोक कुमार को बनाया गया है.
शारीरिक प्रमुख के तौर पर सुनील कुलकर्णी, सह शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद को बनाया गया है. इसी तरह बौद्धिक प्रमुख के तौर पर स्वत रंजन और सह बौद्धिक प्रमुख के तौर पर सुनील भाई मेहता को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सेवा प्रमुख के तौर पर पराग अभ्यंकर और सह सेवा प्रमुख के तौर पर राजकुमार मथले को जिम्मेदारी मिली है.