नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुजरात के सभी शहरों में लोग आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रहे हैं। भाजपा के गढ़ सूरत में आम आदमी पार्टी नंबर दो पर है। लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं और वो आम आदमी पार्टी के रूप में देख रहे हैं। अभी तक गुजरात में जो सेटिंग की राजनीति थी, उसका अंत हो गया। अब सेटिंग की राजनीति नहीं चलेगी, अब जनता के मुद्दे चलेंगे। हम जनता के मुद्दों को सड़क पर भी उठाएंगे और सदन में भी उठाएंगे। सूरत के लोगों ने गजब कर दिया है, उन्हें धन्यवाद है। गुजरात के लोग भाजपा से परेशान हो चुके हैं, उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। भाजपा के प्रति लोगों में गुस्सा है और आम आदमी पार्टी उनकी एक उम्मीद बन गई है।

#Savegajraj

Previous articleभाजपा के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार इंट्री
Next articleगुजरात नगर निगमों के चुनाव परिणाम काफी चैकाने वाले आ रहे: सौरभ भारद्वाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here