भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने आज प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि आने वाले 22 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश धन्यवाद रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापन सौंपना है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक वह काम करके दिखाया है जो कोई भी सरकार नहीं कर पाई है मोदी सरकार ने दिल्ली में कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनका मालिकाना हक दिलाने के लिए अहम फैसला लिया है डीडीए ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। डीडीए ने 25 कैंप लगाए हैं जहां लोग आकर कच्ची कॉलोनियों का पक्का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
मनोज तिवारी ने कहा कि हम 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए धन्यवाद रैली का आयोजन कर रहे हैं आप सभी लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले हम पूरी दिल्ली से 500000 लोगों से हस्ताक्षर किए हुए धन्यवाद पत्र नरेंद्र मोदी जी को सौंपेंगे। 17 तारीख को रामलीला मैदान में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन किया जाएगा और उसके बाद 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा आप सभी लोग इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।