जंतर मंतर पर बीएमएस ने किया सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना
BMS did a one-day sit-in at Jantar Mantar against the government’s anti-labor policies

मदरलैंड वॉइस डेस्क

संजय कुमार उपाध्याय (संपादक) 3 जनवरी 2020 नई दिल्ली-आज दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली प्रदेश ,भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में धरने का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे, जल विभाग, डीटीसी, बिजली विभाग ,टेलीफोन क्षेत्र ,एनडीएमसी, एमसीडी ,आदि क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में बोलते हुए अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे पब्लिक सेक्टरों को प्राइवेट करने की कोशिश कर रही है सरकार उन प्राइवेट पब्लिक सेक्टर को भी प्राइवेट कर रही है ,जो कि लाभ में चल रहे हैं हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे भारतीय मजदूर संघ पूरे देश में इसके लिए आंदोलन करेगा और हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि यदि सरकार मजदूरों के हितों के विरुद्ध फैसले लेगी तो हम सरकार के विरोध में खड़े होकर पुरजोर विरोध करेंगे

BMS did a one-day sit-in at Jantar Mantar against the government's anti-labor policies

कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली प्रदेश मजदूर संघ के अध्यक्ष देवराज भड़ाना ने कहा कि सरकार बनाने में हम सब ने सहयोग किया है इस सरकार को यदि इस सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां जारी रही तो उखाड़ फेंकने के लिए भी हम ही आगे बढ़ कर के काम करेंगे, इसलिए मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि सरकार शीघ्र हमारी मांगों पर गौर करें और देश में कोई पब्लिक सेक्टर को निजी करण ना करें और हमारी जितनी भी मांगे हैं उनको पूरा करें i

दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मनीष मिश्रा जी ने कहा कि हम सरकार को आज एक ज्ञापन देने जा रहे हैं जिसमें हमने अनेक मांगे सरकार से की हैं हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि वह हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और निजी करण को रोकने में पुख्ता कदम उठाएं यदि सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो हम पूरे देश में विशाल आंदोलन करेंगे ၊

भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार जी ने कहा कि हम सरकार को ज्ञापन देनें जा रहें हैं , हमें आशा है कि सरकार हमारी मांगों पर गम्भीरता से विचार करेंगी ၊

Previous articleLIVE: Launch of Meri Dilli, Mera Sujhav Abhiyaan from BJP State Office by Union Minister Smriti Irani
Next article4 जनवरी 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here