भारत सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर यूनिट को निजीकरण करने के विरोध में उतरा भारतीय मज़दूर संघ BMS protest against privatization of public sector units by Government of India

आज दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में भारत के पब्लिक सेक्टर यूनिट की भारतीय मजदूर संघ की इकाइयों का एक सम्मेलन हुआ जिसमें भारत सरकार द्वारा पब्लिक सेक्टर यूनिट को निजीकरण करने के विरोध में लोगों ने अपनी चिंता व्यक्त की I एपीएसयू के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पीएसयू के कन्वीनर एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ वी० के० राय ने कहा कि मौजूदा सरकार देश में एफडीआई लेकर आ रही है और देश के पब्लिक सेक्टर का निजीकरण कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं भारत सरकार ऐसे फैसले ले रही है, जिनसे लाभ में चलने वाले उद्योगों को अभी निजीकरण किया जा रहा है ၊

BMS protest against privatization of public sector units by Government of India
हम इस सरकार को चेतावनी देते हैं कि किसी भी पब्लिक सेक्टर यूनिट का निजीकरण ना करें और एफडीआई के मुद्दे पर भारतीय मजदूर संघ से पहले विचार विमर्श करें ၊

अगर यह सरकार हमसे कोई वार्ता .,विचार-विमर्श नहीं करती है तो हम सरकार के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे ၊
प्रदर्शन की इस कड़ी में हमने सभी यूनिटों के महा मंत्रियों को कहा है कि आगामी 3 जनवरी को भारत के सभी 670 जिला मुख्यालयों पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे और जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगे कि पब्लिक सेक्टर यूनिट का निजी करण न किया जाए ၊ हम सरकार से मांग करेंगे कि पीएसयू के विषय में कोई भी कानून बनाने से पहले भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों से बात की जाए၊ अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो मजबूरन भारतीय मजदूर संघ को पूरे देश में इस आंदोलन को बड़े पैमाने पर करना पड़ेगा ၊

 

Previous articleLIVE: AAP, Congress are fooling people of Delhi : Manoj Tiwari
Next articleदिल्ली के राजीव चौक स्थित सेंटरल पार्क में CAA व NRC के पक्ष में एकत्र हुए युवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here