गाजियाबाद। गाजियाबाद की दो लड़कियों का बुलेट पर खतरनाक स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मंगलवार शाम होते होते लड़की के दो और वीडियो गाड़ियों पर स्टंट करते हुए वायरल हो गए। जिसमें युवती कार के ऊपर खड़ी होकर हाथ में बंदूक लिए स्टंट कर रही है। वहीं दूसरे वीडियो मे युवती हाथ छोड़कर बुलेट चला रही है। इन वीडियो के वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस ने कुल 28 हजार रुपये का चालान किया है। कविनगर थाना क्षेत्र निवासी इन लड़कियों द्वारा बनाए गए करीब 12 सेकेंड के वीडियो में एक लड़की बुलेट चला रही है।

लमेट भी नहीं पहना है। वीडियो में बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर

जबकि दूसरी लड़की उसके कंधे पर बैठी है। इन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना है। वीडियो में बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर गाजियाबाद का है। इस आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए बुलेट की मालिक पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए ई चालान काट दिया है। युवती को दो और वीडियो वाहनों पर स्टंट करते हुए वायरल हो गए। एक वीडियो पर युवती कार के ऊपर खड़ी होकर हाथ में बंदूक लिए स्टंट कर रही है। वहीं, दूसरी वीडियो में युवती हाथ छोड़कर बुलेट चला रही है। ट्रैफिक पुलिस ने दोनों वीडियो में हेलमेट नहीं लगाने पर एक हजार, ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर पांच हजार, तीन सवारी बैठाने एक हजार, बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करने पर पांच हजार और दोषपूर्ण नंबर प्लेट होने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

वीडियो पर पुलिस ने 17 हजार का चालान किया है। युवती ने एक

मंगलवार की वीडियो पर पुलिस ने 17 हजार का चालान किया है। युवती ने एक अन्य वीडियो में कह रहीं हैं कि पुलिस ने चालान किया है तो वह उसे भरेंगी। कार में उन्होंने जो उन्होंने बंदूक के साथ वीडियो बनाया है, वह डमी बंदूक है। उन्होंने यह वीडियो वेब सिटी में फिल्माया था। वह माडलिंग करती है। वह आठवीं कक्षा से बाइक चला रही हैं। उन्हें पता नहीं था कि हाथ छोड़कर बाइक चलाना अपराध है। उनके दो गाने रिलीज हो चुके हैं। वह वीडियो बनाना बंद नहीं करेंगी। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है। उस पर काफी संख्या में बाइक चलाते हुए वीडियो हैं। इस तरह बाइक व कार में स्टंट करने से लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इसको लेकर तीन वीडियो वायरल होने पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते कुल 28 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

#Savegajraj

Previous articleफिर लौट आए पाबंदियों के दिन महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर
Next articleसेप्टिक टैंक में उतरे तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here