नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग पर महिलाओं के जारी प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है और उसके नेताओं की तरफ से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में नया नाम जुड़ गया है, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ का। तरुण चुघ ने कहा है कि शाहीन बाग का मतलब है शैतान बाग, जैसे आतंकी संगठन ISIS ने महिलाओं, बच्चों का इस्तेमाल किया है, ये भी उसी मॉड्यूल को अपना रहे हैं। भारत में हाफिज सईद के विचारों को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली में इस वक़्त विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है और सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं। मतदान में करीब एक सप्ताह का समय रह गया है, ऐसे में भाजपा ने CAA के विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी तेज कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने अपने एक करते हुए कहा है कि शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी दिल्ली की आवाम के मन में सड़कों को अवरुद्ध करके खौफ पैदा करने की कोशिश कर रहे है।

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों जिसमें से अधिकतर महिलाओं शामिल हैं, ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में नोएडा के साथ मुख्य सड़क को जोड़ने वाले क्षेत्र को बाधित कर रखा है, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए समयसा हो रही है, खासकर ऑफिस जाने वालों को।

Previous articleहिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी
Next articleसुखबीर सिंह बादल ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, दिल्ली विस चुनाव को लेकर चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here