संसद का बजट सत्र आज से आरंभ हो रहा है। संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण के दौरान उस समय विपक्ष ने हंगामा किया जब उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का उल्लेख किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से महात्मा गाँधी का सपना पूरा हुआ है।

उन्होंने कहा है कि, विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि, पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन उपलब्ध कराना भारत सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा है कि, ‘मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में जरुरी कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, मेरी सरकार का यह स्पष्ट मानना है कि आपसी संवाद और बातचीत से लोकतंत्र मजबूत होता है। वहीं विरोध के नाम पर किसी भी किस्म की हिंसा समाज और देश को कमजोर करती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, ‘मेरी सरकार, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चलते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है।

Previous articleदोषियों को फांसी पर लटकाने की तैयारी पूरी, पवन जल्लाद ने की डमी से प्रैक्टिस
Next articleकोरोनावायरस की दिल्ली में दस्तक, आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हुए 5 मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here