नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है वहीं दक्षिण दिल्ली इलाके में बीते रविवार यानी 15 दिसंबर 2019 को शाम से शुरू हुआ प्रदर्शन सोमवार को भी जारी है। वहीं, सुरक्षा के बाबत दिल्ली पुलिस ने जामिया मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगी दी है।
क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि जामिया हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दो गई है। इसके साथ ही छात्रों से अपील की है कि वे किसी अफवाह पर ध्यान ने दें। क्राइम ब्रांच हर एंगल से मामले की जांच करेगी।
हिंसा के दौरान मोर्चा संभालने वाले 30 पुलिस कर्मी घायल
वहीं इस बात कि पुष्टि कि गई है कि उन्होंने दावा किया कि जामिया हिंसा के दौरान मोर्चा संभालने वाले 30 पुलिस कर्मी घायल हैं और एक अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, एसएचो को गंभीर चोटें आई हैं। जहां इस मामले में दो एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं, सोमवार को भी जामिया के बाहर छात्रों के साथ स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में शामिल हैं। वहीं, दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भी बड़ी संख्या में लोग जमा है।