देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते रविवार को पश्चिम बंगाल में भी इसको लेकर प्रदर्शन हुए। जहां पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जारी है। वहीं बंगाल में तीसरे दिन भी उत्पातियों ने मुर्शिदाबाद के पास रेलवे स्टेशनों में तोड़फोड़ और आगजनी की। रेल पटरी पर टायर जलाकर ट्रेनों को रोका और पथराव किया। मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन को भी फूंक दिया। एहतियातन कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

कई ट्रेनें रद्द
बता दें कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता कानून पर विरोध प्रदर्शन के बीच कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन के कारण 12042 डाउन न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस और 12041 अप हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस आज रद रहेगी।

विरोध प्रदर्शन से बड़े पैमाने पर यातायात हुआ प्रभावित
15 दिसंबर 2019 को बंगाल में मुर्शिदाबाद, बीरभूम और उत्तर 24 परगना में लोगों ने हिंसा प्रदर्शन किए। इस दौरान सड़कों पर टायर जलाकर इसे रोका गया। इससे ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। वहीं हावड़ा से ट्रेन बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हावड़ा, उत्तर 24 परगना और मुर्शिदाबाद के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। इस बीच, मालदा और आसपास के जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

Previous articleअध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबियत बिगड़ी, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती
Next articleनई दिल्ली : धरने पर बैठीं प्रियंका गांधी वाड्रा, जामिया के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई का किया विरोध..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here