नई दिल्ली। बैंकिंग प्रतिस्पर्धा के इस दौर में केनरा बैंक द्वारा पूरे भारत में खुदरा ऋण महोत्सव का आयोजन किया गया, इसी क्रम में केनरा बैंक के दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से सरोजनी हाउस भगवान दास रोड पर भी इस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीआर के 10 नामी-गिरामी बिल्डरों एवं तीन बड़े वाहन डीलरों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। भारी संख्या में लोगों ने इसमें शिरकत कर स्टॉलो का मुआयना किया तथा अपने सवालों के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम का उद्घाटन केनरा बैंक के महाप्रबंधक रवि प्रकाश जयसवाल ने किया। इस महोत्सव में दिल्ली अंचल प्रमुख शांतनु कुमार मजूमदार के अलावा सभी क्षेत्रीय कार्यालय खुदरा केंद्रों के प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि केनरा बैंक देश के अग्रणी बैंकों में चौथे स्थान पर है, जिसके 12 करोड़ से अधिक ग्राहक है। इस बैंक ने कम ब्याज दर पर आवास वाहन एवं शिक्षा ऋण उपलब्ध करा कर अपनी एक खास पहचान बनाई है। खुदरा ऋण महोत्सव का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को सुविधाजनक ढंग से आवास वाहन एवं शिक्षा ऋण उपलब्ध कराना है। श्री मजूमदार ने बताया कि बाकी बैंकों की तुलना में केनरा बैंक का ब्याज दर न्यूनतम है। उन्होंने अपने ग्राहकों एवं आमजन का आह्वान किया कि वह बैंक के किसी भी शाखा में आकर न्यूनतम खानापूर्ति के साथ अपनी जरूरत का लोन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक जनता का बैंक है इसलिए इसमें किसी भी तरह की हिचकिचाहट की जरूरत नहीं है। हमारी कोशिश है कि हम अपने ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा करें।

Previous articleरोटी को तिजोरी में बंद नहीं होने देंगे: राकेश टिकैत  
Next article13 फरवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here