नई दिल्ली। दिनांक 10.10.2019। बुधवार को चतरा (झारखण्ड) से लोक सभा सांसद श्री सुनील कुमार सिंह को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा लोक सभा की विशेषाधिकार समिति का सभापति नामित किया गया है। इस अवसर पर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा श्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला व संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रहलाद जोशी व राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए हुए जिम्मेदारी देने पर धन्यवाद दिया।
विशेषाधिकार संबंधी समिति में कुल 15 सदस्य हैं, जिसमें श्री टीआर बालुए श्री कल्याण बनर्जीए श्री राजू बिस्ताए श्री दिलीप घोषए श्री चंद्रप्रकाश जोशीए श्री नारनभाई कचौडियाए श्री सुरेश कोडीकुनीलए श्रीमती मीनाक्षी लेखीए श्री ओमप्रकाश भुपल्सीए श्री तलारी रंगैःए श्री अच्युतानन्दा सामंताए श्री जनार्दन सिंह सिग्रि वालए श्री प्रताप सिन्हा और श्री गणेश सिंह आदि शामिल हैं। समिति के द्वारा लोक सभा सदस्यों और सदन के विशेषाधिकारों के मामलों की जांच तथा लोक सभा अध्यक्ष के द्वारा प्रेषित विशेषाधिकारों के मामलों की जांच कर रिर्पोट सदन को प्रस्तुत की जाती है।