नई दिल्ली। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने कहा है कि वह इस साल इंडियन शतरंज लीग शुरू करेगा। इसके साथ ही यह भी कहा है कि वह ओलंपियाड के अगले उपलब्ध चरण की बोली भी लगायेगा। नव नियुक्त एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने यहां अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के बाद देश को शतरंज का ‘सुपरपावर’ बनाने के प्रारुप का भी अनावरण किया। कपूर ने कहा, ‘‘हम भारत को विश्व के लिये शतरंज का ठिकाना बनाना चाहते हैं। हमने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये एक योजना भी बनायी है।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘लंबे समय से हम इस खेल को और भी अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ इंडियन शतरंज लीग शुरू करने के इच्छुक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि फ्रेंचाइजी टीमों का पहला चरण इस साल ही आयोजित किया जायेगा। ’’ साथ ही कहा कि आम बैठम में फैसला किया गया कि महासंघ महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

#savegajraj

Previous articleओलंपिक टीम में जगह पाने प्रयास कर रहा : दिलप्रीत
Next articleओपीपीआई ने एस श्रीधर को अध्यक्ष नियुक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here