बीजिंग। चीन ने 2021 के लिए छह प्रतिशत से अधिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने देश की संसद नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) में यह घोषणा की। चीन ने रक्षा बजट भी बढ़ाकर 209 अरब डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है। रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी पर एनपीसी के प्रवक्ता झांग यसुई ने यहां पत्रकारों से कहा कि चीन की कोशिश राष्ट्रीय रक्षा को मजबूत करने की है, किसी भी देश को निशाना बनाने या उसके लिए खतरा उत्पन्न करने की नहीं। चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जो कि पिछले 45 साल में सबसे कम वार्षिक आर्थिक विकास दर थी। पिछले साल चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव पड़ा लेकिन यह जल्द ही इससे उबरने में सफल रही।

#Savegajraj

Previous articleइंडियन बैंक ने तीन एनपीए खातों को धोखाधड़ी वाला बताया
Next articleओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन वर्तमान स्तर पर ही रखेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here