39वे ट्रेड फेयर में आज मनाया गया समापन समारोह,बांटे गए अवार्ड ,बिहार को गोल्ड

नई दिल्ली- दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 39वे अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज समापन दिवस है। आज ट्रेड फेयर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अलग-अलग कैटेगेरी में पुरस्कार वितरित किये गए

स्टेट और यूनियन टेरिटारिस केटेगरी
स्टेट और यूनियन टेरिटारिस में बिहार राज्य को गोल्ड मैडल दिया गया वहीं असम को सिल्वर और आंध्रप्रदेश को ब्रोंज मैडल दिया गया। जूरी रेकमेंडेशन सर्टिफिकेट झाड़खंड और पश्चिम बंगाल को दिया गया।

मिनिस्ट्रीस और डिपार्टमेंट्स कैटेगोरी
मिनिस्ट्रीस और डिपार्टमेंट्स कैटेगोरी में गोल्ड मिनिस्टरी ऑफ़ अर्थ साइंस को सिल्वर डाइरेक्टोरेट जनरल ऑफ़ टेक्स पेयर सर्विसेज सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इनडाइरेक्ट टेक्सेस एंड कस्टम को दिया गया ब्रोंज खादी एंड विलिज इंडस्ट्रीस कमीशन को दिया गया। जूरी रेकमेंडेशन सर्टिफिकेट डायरेक्टरेट ऑफ़ इनकम टेक्स कोयर बोर्ड को दिया गया।

फॉरेन सेक्टर कैटेगरी
फॉरेन सेक्टर कैटेगरी में गोल्ड सईद जुनैद आलम W. L. L बहरीन को दिया गया। सिल्वर तिल्लो हेडियेलिक ESYA SAN. TIC. LTD. STI. टर्की को दिया गया। वही ब्रोंज़ चाइना के शान्डोंग ब्राइटवे इंटरनेशनल एक्सटीबीशन कारपोरेशन लिमिटेड को दिया गया।

प्राइवेट सेक्टर कैटेगरी
प्राइवेट सेक्टर कैटेगरी में गोल्ड कलर डॉट पैकजिंगस OXARO को दिया गया। सिल्वर टाटा केमिकल लिमिटेड को दिया गया। ब्रोंज वासु हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। जूरी रेकमेंडेशन सर्टिफिकेट एल्लोरा इंटरप्राइजेज को दिया गया।

पार्टनर कंट्री कैटेगरी
पार्टनर कंट्री कैटेगरी में गोल्ड इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ अफगानिस्तान को मिला।

फोकस कंट्री केटेगरी
फोकस कंट्री केटेगरी में गोल्ड रिपब्लिक ऑफ़ कोरिआ को मिला।

फोकस राज्य कैटेगरी
फोकस राज्य कैटेगरी में गोल्ड बिहार और झाड़खंड राज्य को मिला।

आज मेले में समापन व् पुरूस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने शिरकत की। पियूष गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा की इस बार मेले में काफी हलचल रही हम चाहते है भविष्य में देश के अधिक से अधिक युवा मेले में भाग ले और अपने व्यापार को मेले के माध्यम से पुरे विश्व में फैलाये।

हर बार की तरह बार भी अच्छे पवेलियनो को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया हर साल की बिहार राज्य ने इस बार भी गोल्ड जीता।

Previous articleLIVE: Home Minister Amit Shah moves the Special Protection Group, Amendment Bill 2019
Next article28 नवंबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here